India vs Australia Brisbane Test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो-दो हाथ कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तो झटके लेकिन टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया है।
क्या जसप्रीत बुमराह पर हुई नस्लीय टिप्पणी?
जी हां....भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। लेकिन इसी बीच इस मैच में कमेंट्री कर रही ईशा गुहा ने कमेंट्री के दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर एक कमेंट किया। जिसे फैंस ने नस्लीय टिप्पणी के रूप में पकड़ लिया और ईशा गुहा की क्लास लगा दी।
कमेंटेटर ईशा गुहा ने बुमराह को कह दिया MVP
इस टेस्ट सीरीज के ब्रॉडकास्टर चैनल 7 के साथ कमेंट्री कर रही इंग्लिश पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा ने बुमराह के लिए MVP शब्द का यूज किया और उन्होंने बुमराह को मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट कह दिया। वैसे तो इसका सीधा सा मतलब सबसे मूल्यवान चीज से रिलेटेड की जाती है।
लेकिन वहीं इस MVP के अलग-अलग भी निकाले जा सकते हैं। जिसमें यहां प्राइमेट शब्द को नोटिस किया गया। इसका ये अर्थ जो किसी जानवरों (बंदर भी हो सकते हैं) के ग्रुप में खास बॉडी पार्ट और बुद्धिमान जानवर को कहा जाता है।
जब ईशा गुहा ने ये कहा तो उनके साथ मौजूद ब्रेट ली ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन एपिसोड ऑन एयर हो गया। इसके बाद इस कमेंट को सोशल मीडिया पर फैन्स ने जल्दी इस मामले को उठा फैन्स ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया।