WTC फाइनल के लिए कमेंटेटर्स का ऐलान, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री समेत कई दिग्गज शामिल

Nitesh
England v India: 2nd Investec Test - Day Five
England v India: 2nd Investec Test - Day Five

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट का ऐलान हो गया है। ऑफिशियल टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ हर एक भाषा के कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हो गई है। इस बार सौरव गांगुली से लेकर रवि शास्त्री तक कई दिग्गज कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

Ad

इंग्लिश कमेंट्री की अगर बात करें तो इसमें रवि शास्त्री नजर आएंगे। इसके अलावा सुनील गावस्कर भी उनके साथ होंगे। ये भारत और वर्ल्ड फीड दोनों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी होंगे।

हिंदी टीम की बात करें तो इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, दीप दासगुप्ता और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत होंगे। लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, एस श्रीराम और यो महेश तमिल कमेंट्री टीम में होंगे। तेलुगु की कमेंट्री टीम में एनसी कौशिक, आशीष रेड्डी, टी सुमन और के कल्याण होंगे। इसी तरह कन्नड़ टीम में विजय भारद्वाज, एमबी श्रीनिवास, पवन देशपांडे और सुनील जे होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट इस प्रकार है

इंग्लिश - रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन और नासिर हुसैन।

हिंदी - सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, दीप दासगुप्ता और श्रीसंत।

तमिल - लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, एस श्रीराम और यो महेश।

तेलुगु - एनसी कौशिक, आशीष रेड्डी, टी सुमन और के कल्याण।

कन्नड़ - विजय भारद्वाज, एमबी श्रीनिवास, पवन देशपांडे और सुनील जे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है। टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। 7 जून से दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications