बीसीसीआई को प्रबंधन समिति ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने को कहा

ताजा रिपोर्टों के मुताबिक़ प्रबंधन समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इण्डिया की घोषणा करने के लिए कहा है। 7 मई को बीसीसीआई की जनरल मीटिंग होने वाली है तथा उससे पहले इस प्रकार का निर्देश आने का मतलब यह है कि प्रबंधन समिति (COA) यह नहीं चाहती कि किसी भी प्रकार का निर्णय क्रिकेट के खिलाफ हो। जहां बीसीसीआई ने आईसीसी के नए रेवेन्यू मॉडल को लेकर नाराजगी जताई है, वहीँ प्रबंधन समिति ने ऐसा दर्शाया है कि बोर्ड के क्रिकेट के खिलाफ उठाये गए किसी भी फैसले को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रबंधन समिति लोढ़ा समिति के बाद बोर्ड में सुधारों के लिए गठित हुई थी। एक बयान जारी करते हुए समिति (COA) ने कहा "1 जुलाई 2017 से शुरू होने जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का अवसर देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करना उचित रहेगा।" इससे टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने की दिशा सुनिश्चित होना नजर आता है। आगे इसमें कहा गया है "आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम की सूची 25 अप्रैल 2017 तक जमा हो जानी चाहिए थी, क्योंकि टीम भारत का प्रतिनिधित्व करती है लेकिन अभी तक टीम का चयन नहीं हुआ है। कृपया चयन समिति की एक बैठक आयोजित कर जल्दी ही टीम की घोषणा करें। बीसीसीआई की आईसीसी के साथ लीगल बातचीत के बाद टीम के नाम दिए जा सकते हैं।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी के बीच नए रेवेन्यू मॉडल को लेकर मतभेद ऊभरे हैं जिसके चलते टीम इण्डिया का चयन भी अधरझूल में है। प्रबंधन समिति ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपनी चिंता प्रकट करने के साथ ही क्रिकेट का नुकसान नहीं होने के लिए भी यह कदम उठाया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications