भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट को काफी सालों बाद कॉमनवेल्थ खेलों में जगह मिली है और आज भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच के दौरान अगर शेफाली वर्मा का बल्ला चला तो फिर ऑस्ट्रेलिया हैरान रह जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2022 के वुमेंस वर्ल्ड कप में बिना एक भी मैच गवाएं खिताब जीता था। वहीं भारतीय टीम तीन जीत और चार हार के साथ आठ सदस्यीय टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
शेफाली वर्मा एक डायनामाइट प्लेयर हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शेफाली वर्मा के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। इसके अलावा उन्होंने यास्तिका भाटिया से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। आकाश चोपड़ा ने कहा 'शेफाली वर्मा डायनामाइट प्लेयर हैं। अगर वो चल गईं तो फिर दूसरी टीम हैरान रह जाएगी। मेरा ये भी मानना है कि यास्तिका भाटिया भी एक अहम रोल अदा कर सकती हैं। वो एक कीपर बल्लेबाज हैं और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आती हैं और उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतरीन होती है।'
इससे पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि हमारी टीम संतुलित है। अगर हमें कुछ बदलाव करना पड़े तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संयोजन बेहतर है। चीजें अच्छी नजर आ रही हैं। मैच से पहले तीन अभ्यास सत्र किए। हर कोई अच्छे फॉर्म में नजर आ रहा है और सभी का ध्यान मैच पर है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट में सभी मैच जीतना जरूरी है। पहला मैच पूरे टूर्नामेंट के लिए मंच तैयार करेगा।