ऑस्ट्रेलिया ने नई टीम को टी20 मैच में हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Cricket - Commonwealth Games: Day 3
Cricket - Commonwealth Games: Day 3

Commonwealth Games 2022 के छठे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया और लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप ए के मैच में बारबाडोस ने पहले खेलते हुए सिर्फ 64 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने नौवें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एलाना किंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बारबाडोस की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके बाद वह उबर नहीं सके। कप्तान हेली मैथ्यूज (18) ही सिर्फ 10 से ज्यादा रन बना सकीं और पूरी टीम पारी की आखिरी गेंद पर सिर्फ 64 रन बनाकर ढेर हो गई। किंग के अलावा ताहलिया मैक्ग्रा ने तीन और एश्ली गार्डनर ने दो विकेट लिए।

छोटे लक्ष्य के जवाब में बेथ मूनी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन कप्तान मेग लैनिंग (21 गेंद 36*) ने एलिसा हिली (24 गेंद 23*) के साथ मिलकर टीम को 67 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले मैच में तीन विकेट से हराया था।

ग्रुप ए में 3 अगस्त को भारत का सामना बारबाडोस के खिलाफ होगा, जिसकी विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में 2 अगस्त को इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।

Quick Links