Commonwealth Games 2022 के सातवें मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हराया और लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 167/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141/4 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की एलिस कैप्सी ने 50 रनों की बढ़िया पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मेजबान इंग्लैंड को पावरप्ले के अंदर दो झटके लगे और दोनों ओपनर (डेनियल वायट एवं सोफिया डंकली) आउट हो गईं। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एलिस कैप्सी ने नताली शीवर के साथ 46 रनों की साझेदारी निभाई और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि 5 रनों के अंदर इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए और उनका स्कोर 89/2 से 94/5 हो गया। यहाँ से कैथरीन ब्रंट (23 गेंद 38*) ने एमी जोंस (23 गेंद 36*) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम को 170 के करीब पहुंचाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन जरूरी रन रेट बढ़ता रहा। लॉरा वोल्वार्ट ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं तज़मीन ब्रिट्स ने 38 और एने बॉश ने 32 रन बनाये। इंग्लैंड ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य के करीब भी नहीं जाने दिया।
ग्रुप ए में 3 अगस्त को भारत का सामना बारबाडोस के खिलाफ होगा, जिसकी विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में 4 अगस्त को इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होगा।
