Commonwealth Games 2022 के चौथे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106/9 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकलेस्टन ने तीन विकेट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ही गेंद पर उन्हें झटका लगा। इसके बाद श्रीलंकाई टीम सम्भल नहीं पाई और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। नीलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये और श्रीलंका ने किसी तरह 100 का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड की तरफ से एकलेस्टन के अलावा इसी वोंग और फ्रेया केम्प ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड को भी लगातार झटके लगे, लेकिन एलिस कैप्सी ने 44 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला और अंत में मैया बाउचर ने 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने तीन और ओशादी रणसिंघे ने दो विकेट लिए।
ग्रुप बी में 2 अगस्त को इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। 31 जुलाई को ग्रुप ए में भारत का सामना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का सामना बारबाडोस के खिलाफ होगा।