कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों के कार्यक्रम की पूरी जानकारी

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम एक्शन में नजर आएगी
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम एक्शन में नजर आएगी

बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत 28 जुलाई से होनी है। इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया है और महिला टीमें टी20 प्रारूप में मुकाबले खेलते हुए नजर आएँगी। टूर्नामेंट में क्रिकेट के मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होनी है। कुल आठ टीमों के बीच मेडल के लिए मुकाबले देखने को मिलेंगे और इन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।

आठ टीमों को ग्रुप A और ग्रुप B में बांटा गया है। ग्रुप में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान है। श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप B में रखा गया है।

सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरी टीमों से तीन मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और अंत में ब्रॉन्ज़ और गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले खेले जायेंगे।

इस आर्टिकल में हम कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले सभी मैचों के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप ये सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले सभी मैचों के कार्यक्रम

29 जुलाई, शुक्रवार

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, शाम 4:30 बजे

बारबाडोस बनाम पाकिस्तान, रात 11:30 बजे

30 जुलाई, शनिवार

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4:30 बजे

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, रात 11:30 बजे

31 जुलाई, रविवार

भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 4:30 बजे

ऑस्ट्रेलिया बनाम बारबाडोस, रात 11:30 बजे

2 अगस्त, मंगलवार

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 4:30 बजे

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, रात 11:30 बजे

3 अगस्त, बुधवार

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, शाम 4:30 बजे

बारबाडोस बनाम भारत, रात 11:30 बजे

4 अगस्त, गुरुवार

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, शाम 4:30 बजे

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, रात 11:30 बजे

6 अगस्त, शनिवार

पहला सेमीफाइनल, शाम 4:30 बजे

दूसरा सेमीफाइनल, रात 11:30 बजे

7 अगस्त, रविवार

ब्रॉन्ज मैडल मैच, दोपहर 3:30 बजे

गोल्ड मेडल मैच, रात 10:30 बजे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now