Commonwealth Games Qualifier 2022 के दूसरे दिन बांग्लादेश और स्कॉटलैंड ने जीत दर्ज की। कुआलालंपुर में खेले जा रहे 5 टीमों के क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने केन्या को 80 रन और स्कॉटलैंड ने मेजबान मलेशिया को 31 रनों से हराया। गौरतलब है कि 5 में टॉप पर रहने वाली टीम Commonwealth Games 2022 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 125/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से ऋतू मोनी (39*) ने सलमा खातून (33*) के साथ सातवें विकेट के लिए 75 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई, वहीं गेंदबाजी में नाहिदा अख्तर ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 148/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 117/8 का स्कोर ही बना सकी। स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्रायस ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में कैथरीन फ्रेजर ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए।
20 जनवरी को टूर्नामेंट में केन्या का सामना श्रीलंका के खिलाफ होगा। इसके बाद 22 जनवरी को केन्या का सामना स्कॉटलैंड और मलेशिया का सामना श्रीलंका के खिलाफ होगा।
Commonwealth Games 2022 में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है और मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बारबाडोस की टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। आठवीं टीम का फैसला Commonwealth Games Qualifier टूर्नामेंट से होने वाला है, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश का पलड़ा सबसे भारी है।