दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक के प्रदर्शन से निराश करने वाले भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तुलना कपिल देव से नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद करना चाहिए कि उनको ऑलराउंडर कहा जा रहा है। बिन्नी ने कपिल देव से पांड्या की समानता मानने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में पांड्या ने 93 रन बनाए थे। इसके बाद वे 2 टेस्ट मैचों के अलावा सीमित ओवर सीरीज में भी लगातार फ्लॉप रहे हैं। हालांकि भारत ने वन-डे सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज कर ली। टी20 में अभी अंतिम मैच निर्णायक साबित होगा क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर टिकी हुई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए साक्षात्कार में बिन्नी ने कहा कि हार्दिक की किस्मत अच्छी है कि उन्हें ऑलराउंडर माना जा रहा है। वे बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर पाए और गेंदबाजी के दम पर टीम में स्थान बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि वन-डे सीरीज में हार्दिक पांड्या ने 6 मुकाबलों ने 9 से भी कम की औसत से महज 26 रन बनाए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि कपिल देव के सामने पांड्या कहीं नहीं टिकते। उनसे तुलना करना गलत होगा। बिन्नी ने यह भी कहा कि टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई। भारतीय टीम में कपिल देव जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर अब तक नहीं आया है। उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप में वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी। पांड्या ने कुछ अच्छा खेल दिखाया, जिसके कारण उनकी तुलनाओं के बाजार गर्म होने लगे लेकिन यह तुलना सही नहीं कही जानी चाहिए। कपिल देव की तरह बनने के लिए अभी उन्हें काफी लम्बा सफर तय करना है और पांड्या अभी शुरूआती स्तर पर हैं।