बीसीसीआई पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने लगाया जुर्माना

बीसीसीआई के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानि सीसीआई की ओर से एक बुरी खबर आई है। आईपीएल मीडिया अधिकारों को लेकर प्रतिस्पर्धा रोधी कार्य के लिए बीसीसीआई पर 52 करोड़ 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। यह पहली बार नहीं हुआ है, 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया था।

अपने आदेश में सीसीआई ने कहा कि बोर्ड के पिछले तीन (2013-14, 2014-15, 2015-16) वित्त वर्षों के टर्नओवर का 4.48 फीसदी राशि जुर्माना है। सीसीआई ने अपने 44 पन्नों की रिपोर्ट में यह कहा है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई ने व्यावसायिक हितों के अलावा आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकारों का एक नियम हटा दिया।

इससे पहले फरवरी 2013 में भी बीसीसीआई पर जुर्माना लगाया जा चुका है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले संस्था है।