T20 World Cup 2022 में अवार्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट, प्राइज मनी और आंकड़े 

सैम करन और विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा
सैम करन और विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला गया था। इस मैच में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया में खेला गया इस बार का टूर्नामेंट काफी शानदार शानदार रहा। काफी ज्यादा अपसेट देखने को मिले। बारिश ने कुछ मैचों का मजा किरकिरा किया लेकिन टूर्नामेंट को दिलचस्प भी बनाया। इंग्लैंड ने फाइनल में जिस तरह का खेल दिखाया उससे वो सच में चैंपियन बनने के हकदार थे। इससे पहले उन्होंने साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में खिताब जीता था।

फाइनल मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 137 रन लगाए। टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शान मसूद ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स के नाबाद 52 रन की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट खोकर अपने मुकाबला नाम कर लिया।

इस अवार्ड में कुछ अवार्ड भी दिए गए और आप उनके बारे में जरूर जानना चाहेंगे, साथ ही दोनों टीमों को मिली राशि के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

विजेता : इंग्लैंड को आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर 1.6 मिलियन डॉलर की राशि मिली।

उपविजेता: टी20 वर्ल्ड कप के उपविजेता पाकिस्तान को 800,000 डॉलर मिले।

फाइनल में मैन ऑफ द मैच: सैम करन (3/12)

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: सैम करन (6 पारियों में 13 विकेट)

सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़: विराट कोहली (6 पारियों में 296 रन, स्ट्राइक रेट: 136.40)

सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़: वानिन्दु हसरंगा (8 पारियों में 15 विकेट, इकॉनमी रेट: 6.41)

Quick Links

App download animated image Get the free App now