न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक को बाहर कर दिया गया है। शोएब मलिक को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान सिर पर चोट लगी थी, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। हालांकि उनके स्थान पर किसी ख़िलाड़ी का चयन टीम में नहीं किया गया। न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में शोएब मलिक को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी। यह चोट विपक्षी टीम के ख़िलाड़ी कॉलिन मुनरो की थ्रो के कारण लगी। चोटिल होने के बाद मलिक पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं आये थे और आखिरी मैच के लिए भी उन्हें आराम दिया गया था। आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज से शोएब मलिक को बाहर करने की सूचना पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से दी और लिखा कि शोएब मलिक को आगामी टी20 सीरीज के लिए बाहर किया गया है। यह फैसला मलिक की सहमति से लिया गया और उनके स्थान पर किसी ख़िलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। Shoaib Malik ruled out from T20I series against New Zealand Pakistan Tour Management Committee held a meeting with Shoaib Malik to discuss his participation in the upcoming 3 match T20I. The Committee during the meeting also decided not to call up any replacement for Shoaib Malik pic.twitter.com/tmcS0Ipk7c — PCB Official (@TheRealPCB) January 20, 2018 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिजियो विब सिंह ने शोएब मलिक की चोट को लेकर कहा कि उनकी चोट अभी ज्यादा गंभीर नहीं है। धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार है और जल्द ही वह ठीक हो जायेंगे लेकिन कुछ समय के लिए उन्हें आराम करने की जरूरत है। पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 5-0 से गवां दिया और आगामी टी20 सीरीज में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी विजेता वापसी करने की कोशिश करेगी। न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से पहले मैच के साथ वेलिंगटन से होगी।