वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आग़ाज़ करने वाले पृथ्वी शॉ इस बार एक अलग वजह से चर्चा में हैं। पहले ही मैच में शतक जड़कर नए कीर्तिमान स्थापित कर चुके मात्र 18 साल के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के परिवार को मुंबई में धमकी मिल रही है। ये बात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कही है। उन्होने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और उनके परिवार को मनसे के नेता की ओर से भयभीत किया जा रहा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि पृथ्वी शॉ के परिवार को फोन कर क्रिकेट छोड़ने की धमकी दी जा रही है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले के मानपुर के रहने वाले हैं, इसी वजह से उनके परिवार को मनसे के नेता प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पृथ्वी के परिजनों को फोन कर डराया जा रहा है और इसके खिलाफ कोई भी परिजन बोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेसी सांसद की मानें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के परिवार को धमकी भरा फोन कर कहा जा रहा है कि तुम यहां बिहार से आकर क्रिकेट खेलते हो। तुमने यहां से खेलना शुरू किया, टेस्ट टीम में जाकर बोलते हो कि मैं बिहार से ताल्लुक रखता हूँ। बता दें कि पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता चौदह साल पहले मुंबई में आकर बस गए थे।
इस मामले में मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कोई भी उठकर आरोप लगा देगा और आप उस पर विश्वास कर लेंगे। संदीप देशपांडे ने साथ में ये भी कहा कि इस बारे में पृथ्वी शॉ के माता-पिता कुछ नहीं बोल रहे है तो कांग्रेस के सांसद कैसे ऐसे सवाल उठा सकते है।