Congress Leader Fat-Shames Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस की एक नेता ने ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर काफी बवाल मच गया है। दरअसल कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की आलोचना करते हुए उनके वजन पर सवाल उठाया है। उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा बताया और अब तक का सबसे अप्रभावशाली कप्तान बताया है। जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस बयान की निंदा की है और अब कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद के इस बयान से किनारा कर लिया है।
कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा पर की अमर्यादित टिप्पणी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था,
एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है। वो भारत के अब तक के सबसे अप्रभावशाली कप्तान रहे हैं।
वहीं जब पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने शमा मोहम्मद से जब पूछा कि वो रोहित शर्मा के लिए ऐसा क्यों कह रही हैं तो उन्होंने कहा,
अगर गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री से उनकी तुलना करें तो रोहित शर्मा के अंदर ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है। वो एक मेडीकोर कप्तान और मेडीकोर खिलाड़ी हैं। उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो कप्तान बन गए।
कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद के बयान से किया किनारा
शमा मोहम्मद के इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि अब राहुल गांधी जाकर क्रिकेट खेलें। बवाल बढ़ता देख शमा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और कांग्रेस ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक ट्वीट करते हुए कहा,
डॉक्टर शमा मोहम्मद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने क्रिकेट के लीजेंड के खिलाफ कुछ बयान दिए हैं जिससे पार्टी सहमत नहीं है। उनसे कहा गया है कि वो अपने उस सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दें और यह सलाह दी गई है कि भविष्य में सोच-समझकर ही कुछ बोलें। कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों की काफी इज्जत करती है।