कूच बिहार ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने किया शानदार प्रदर्शन

Rahul

भारतीय टीम के महान ख़िलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक क्रिकेट में अपने बल्ले से दुनिया के तमाम गेंदबाजों का जमकर सामना किया और एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने अनेक रिकॉर्ड अपने नाम किये। सचिन के रिटायर होने के बाद अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने प्रोफेशनल क्रिकेट में एक गेंदबाज के रूप में धमाल मचाया हुआ है। हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान अर्जुन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किये। कूच बिहार ट्रॉफी में मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुए पहले मैच की पहली पारी में अर्जुन ने एक विकेट लिया, तो दूसरी पारी में अर्जुन ने 26 ओवर करते हुए 95 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। बल्लेबाजी करते हुए भी अर्जुन ने 31 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे। यह मैच एमसीए के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में खेला गया। मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच यह मुकाबला ड्रा रहा लेकिन पहली पारी में अहम बढ़त होने के कारण मुंबई को 3 अंक प्राप्त हुए। पहली पारी में मध्यप्रदेश ने 361 रन बनाएं उसके जवाब में मुंबई ने 506 रन बनाएं। दूसरी पारी में मध्यप्रदेश ने वापसी करते हुए 8 विकेट 411 रन बनाएं और मैच की आखिरी पारी में मुंबई ने 1 विकेट पर 47 रन बनाएं और मुकाबला ड्रा रहा। क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन के बेटे अर्जुन ने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी की। अर्जुन ने अपने पिता को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब वह मुंबई के लिए अंडर-19 टीम में खेलते हैं। गौरतलब है कि अर्जुन ने हाल ही में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों को भी अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी।