न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया गया है। एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में जगह दी गई है। कुल्टर-नाइल चोट की वजह से आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की तकनीकी समिति ने उनकी जगह कोरी एंडरसन को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बयान जारी कर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाइन कुल्टर नाइल अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। इसी वजह से वो आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वो एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और टीम को उनकी काफी कमी खलेगी। आरसीबी की टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। टीम के मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी ने कहा कि कुल्टर नाइल की जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। कोरी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास काफी क्षमता है। हम सभी आरसीबी की टीम में उनका स्वागत करते हैं। आपको बता दें कि नियम के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम किसी चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी जो कि प्लेयर पूल में शामिल थे। यही वजह रही कि एंडरसन को कुल्टर नाइल की जगह शामिल किया गया। उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में आरसीबी की टीम ने शामिल किया है। जनवरी में हुई नीलामी में एंडरसन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों के साथ आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। अब देखना ये होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वो कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज 7 अप्रैल से होगा। आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डेन मैदान पर खेलेगी।