नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में समरसेट टीम का हिस्सा बने कोरी एंडरसन

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट की टीम समरसेट से करार किया है। समरसेट की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में एंडरसन ने कहा कि एक बार फिर से समरसेट की टीम का हिस्सा बनकर वो काफी खुश हैं। एंडरसन ने कहा कि 2018 के नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में समरसेट की तरफ से खेलने को लेकर मैं काफी खुश हूं। कुछ साल पहले चोट की वजह से मैं समरसेट का कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं कर पाया था। अब आखिरकार मुझे इतने बड़े क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला है जिसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। एंडरसन ने कहा कि समरसेट की टीम काफी मजबूत है और इस सीजन सभी टीमों को एक कड़ी चुनौती पेश करेगी। उम्मीद करता हूं कि मैं टीम की जीत में बेहतरीन योगदान दे पाउंगा और टीम को खिताब दिलाउंगा। वहीं कोरी एंडरसन के टीम में जुड़ने से समरसेट के क्रिकेट डायरेक्टर मैट मेनार्ड भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सीजन पहले भी वो हमारी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे लेकिन इंतजार के बाद अब वो फिर से वापस आ गए हैं जो कि काफी खुशी की बात है। एंडरसन जैसे खिलाड़ी का हमारी टीम में शामिल होना अच्छी खबर है। वो काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जो कि काफी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। गौरतलब है कोरी एंडरसन इससे पहले 2017 में भी समरसेट की टीम का हिस्सा थे। उस सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 7 पारियों में 71 की औसत से 142 रन बनाए। हालांकि चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था। साल 2015 में भी चोटिल होने की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट जुलाई में शुरु होगा और सितंबर तक चलेगा। आपको बता दें कोरी एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।