भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का ऐलान, एंडरसन की वापसी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज के लिए ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एंटन डेवसिच और बीजे वॉटलिंग की भी टीम में वापसी हुई है। लंबे समय चोट से जूझकर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जेम्स नीशाम को भी चुना गया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बाएं पैर की एड़ी में दर्द की शिकायत कर स्वदेश लौटने वाले टिम साउदी को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है। भारत में टेस्ट खेलने आई कीवी टीम का हिस्सा हेनरी निकोल्स को जगह टीम में शामिल नहीं किया गया है। एंडरसन ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 में खेला था, इसके बाद से वह पीठ दर्द से परेशान रहे जिसके चलते वह ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा पाए। उन्होंने पिछले सप्ताह लिंकन में तीन 50 ओवर के अभ्यास मैच खेले, लेकिन गेंदबाजी नहीं की। एनजेडसी चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने कहा कि ऑलराउंडर के रिहैब पर लगातार नजर रखी जाएगी। लार्सेन ने कहा, 'कोरी का रिहैब की प्रक्रिया के दौरान पेशेवर अंदाज उनके चयन को सार्थक करता है। उन्होंने कड़ी मेहनत करते टीम में वापसी की और उन्हें इसका पूरा श्रेय जाता है। हम उनकी वापसी से बेहद खुश हैं। वह मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे और साथ ही वो भारतीय परिस्थितियों से भी वाकिफ हैं। वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और हमारी नजर उन पर लगातार बनी हुई है। मगर सीरीज के लिए हम उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में शामिल कर रहे हैं।' वॉटलिंग और डेवसिच के पास वन-डे में ज्यादा अनुभव नहीं है। वॉटलिंग ने आखिरी बार फ़रवरी 2013 में वन-डे मैच खेला था जबकि डेवसिच ने दिसंबर 2014 में अपना आखिरी वन-डे खेला था। वॉटलिंग को विकेटकीपिंग और बल्लेबाज के कवर के रूप में शामिल किया गया है जबकि डेवसिच के शामिल होने से कीवी टीम को अतिरिक्त स्पिनर के विकल्प मिलेंगे। डेवसिच वन-डे सीरीज में ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर का साथ देंगे। लार्सेन ने कहा, 'भारत में परिस्थितियां बहुत कठिन होगी, इसलिए सभी खिलाड़ियों के कवर रखना जरुरी हैं। ल्युक रोंची और बीजे वॉटलिंग हमें विकेटकीपिंग और मध्यक्रम का कवर देंगे जबकि एंटन एक और स्पिन के विकल्प है जो कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पिछली बार हमने वन-डे क्रिकेट चैपल-हेडली सीरीज में खेला था जहां जीतकर हम विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे। हम वहां से और आगे बढ़ना चाहते हैं और यह सीरीज हमारे लिए हर मायनो में बड़ी चुनौती होगी।' तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेनाघन और एडम मिलने बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और ऑलराउंडर जॉर्ज वर्कर चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध रहे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वन-डे 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। अन्य मैच दिल्ली, मोहाली, रांची और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड इस समय आईसीसी की वन-डे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उसके भारत से तीन अंक ज्यादा है जो तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम इस प्रकार है : केन विलियम्सन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, ल्युक रोंची, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, बीजे वॉटलिंग

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications