कोरोनावायरस के कारण अभी पूरा विश्व काफी चिंताजनक स्थिति में है। इसका असर क्रिकेट जगत पर भी बुरी तरह पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2020 के कार्यक्रम में भी बदलाव करने पड़े हैं। कोरोनावायरस की वजह से अभी तक दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा, इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा, बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा और आयरलैंड का ज़िम्बाब्वे दौरा रद्द हो चुका है। इसके अलावा एशिया XI-वर्ल्ड XI दो टी20 मैच की सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल को भी रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस से रद्द होने वाले सभी क्रिकेट सीरीज की पूरी लिस्ट
कोरोनावायरस के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले महीनों में भी काफी क्रिकेट सीरीज पर असर पड़ने की संभावना है। आइये नज़र डालते हैं 2020 में किन-किन सीरीज और टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस का असर पड़ सकता है:
मई 2020
# बांग्लादेश का इंग्लैंड एवं आयरलैंड दौरा - तीन वनडे एवं चार टी20 (आयरलैंड के खिलाफ)
जून 2020
# वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा - तीन टेस्ट (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)
# न्यूजीलैंड का स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स एवं आयरलैंड दौरा - एक वनडे एवं एक टी20 (स्कॉटलैंड), एक टी20 (नीदरलैंड्स) और तीन वनडे एवं तीन टी20 (आयरलैंड)
# ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा - दो टेस्ट (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)
# दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा - तीन वनडे एवं तीन टी20
# भारत का श्रीलंका दौरा - तीन वनडे एवं तीन टी20
# ऑस्ट्रेलिया का स्कॉटलैंड एवं इंग्लैंड दौरा - एक टी20 (स्कॉटलैंड) और तीन वनडे एवं तीन टी20 (इंग्लैंड)
# नीदरलैंड्स में चार देशों की वनडे सीरीज (नीदरलैंड्स, नामीबिया, यूएसए एवं ओमान)
जुलाई 2020
# पाकिस्तान का नीदरलैंड्स, आयरलैंड एवं इंग्लैंड दौरा - तीन वनडे (नीदरलैंड्स), दो टी20 (आयरलैंड) और तीन टेस्ट, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एवं तीन टी20 (इंग्लैंड)
# न्यूजीलैंड का वेस्टइंडीज दौरा - तीन वनडे एवं तीन टी20
# दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा - दो टेस्ट (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) एवं पांच टी20
# बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा - तीन टेस्ट (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)
# वेस्टइंडीज का नीदरलैंड्स दौरा - तीन वनडे
अगस्त 2020
# ज़िम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया दौरा - तीन वनडे
# न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा - दो टेस्ट (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)
# भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा - तीन वनडे
सितम्बर 2020
नीदरलैंड्स का ज़िम्बाब्वे दौरा - तीन वनडे
आयरलैंड का इंग्लैंड दौरा - तीन वनडे
इंग्लैंड का भारत दौरा - तीन वनडे एवं तीन टी20
पुरुष एवं महिला एशिया कप 2020
अक्टूबर 2020
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा - तीन टी20
पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा - तीन वनडे एवं तीन टी20
ज़िम्बाब्वे का श्रीलंका दौरा - तीन वनडे एवं दो टी20
बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा - तीन टी20
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप - ऑस्ट्रेलिया
इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग 2 के भी कुछ सीरीज पर कोरोनावायरस के असर पड़ने की संभावना है। महिला क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड दौरा और दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा प्रभावित हो सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो चुका है।