क्रिकेटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली ने मारी बाज़ी

mitchell-starc-1483097755-800

2016 क्रिकेट के लिए काफी अच्छा साल रहा। सभी प्रारुपों और सभी जगह अच्छी क्रिकेट खेली गई। बहुत सारे खिलाड़ियों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया। उनकी सबसे खास बात ये रही कि खेल की परिस्थितियों के मुताबिक उन्होंने खुद को ढाला और टीम की जरुरत के हिसा से प्रदर्शन किया। 2016 में क्रिकेट ने नई ऊंचाइयों को छुआ। खिलाड़ियों ने इस बात को समझा कि खेल में बने रहने के लिए उन्हें अपनी लय नहीं खोनी होगी। 2016 बीत चुका है। ऐसे में हमने साल 2016 में सभी प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 5 बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को काफी मैच जिताए और फॉर्मेट के हिसाब से अपने खेलने के अंदाज में बदलाव किया। यही वजह रही कि हर फॉर्मेट में पूरी टीम इन्हीं खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहती थी।आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी 5. मिचेल स्टॉर्क इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा। सफेद गेंद के साथ इस साल स्टॉर्क ने जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है। प्रतिभा उनके अंदर कूट-कूटकर भरी हुई है और इस बात को उन्होंने साबित भी कर दिया है। इस साल उन्होंने टेस्ट मैचों में जबरदस्त वापसी की और कई बार विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को धराशायी किया। उनकी इन स्विंग गेंदबाजी काफी खतरनाक होती है और स्टॉर्क अब इस गेंद का काफी ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को उनकी इन स्विंग गेंद खेलने में काफी दिक्कत होती है। स्टॉर्क के लिए 2016 गोल्डेन ईयर रहा और जोश हेजलवुड के साथ मिलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान की। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब यही प्रार्थना करेगी कि स्टॉर्क चोटिल ना हों और इसी तरह से वो टीम के लिए आने वाले दिनों में विकेट निकालते रहें। 4. डेविड वॉर्नर david-warner-1483097810-800 ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला 2016 में खूब बोला। वॉर्नर ने 2016 में 7 शतक लगाए। हालांकि टेस्ट मैचों में वो ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके। लेकिन साल की आखिरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने शतकीय पारी जरूर खेली। जिसके बाद 2016 में टेस्ट मैचों में उनके शतकों की संख्या 2 हो गई। इसके साथ ही वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी की। अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जीत भी हासिल की। मैदान पर अपने रुखे व्यवहार को लेकर वॉर्नर काफी नर्वस थे कि वो कैसे कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्होंने जबरदस्त तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली और अपनी लीडरशिप स्किल दिखाई। उनकी लीडरशिप योग्यता का सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब 2016 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। 2016 के आईपीएल सीजन में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 3. रविचंद्रन अश्विन ravichandran-ashwin-3333 भारतीय टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में अपनी स्पिन पर दुनिया के हर एक बल्लेबाज को नचाया। अश्विन ने हालांकि 2016 में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले। 2016 में टेस्ट मैचों में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की और टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली के वो सबसे बड़े तुरुप के इक्के साबित हुए। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 2016 में कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अश्विन ने 2016 में कई कीर्तिमान स्थापित किए। नाजुक मौकों पर निचले क्रम में अश्विन ने उपयोगी पारियां खेलकर भारतीय टीम को मैच में वापस लाया। उन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई, जो कि भारतीय टीम के आने वाले समय में शुभ संकेत है। 2017 में इंग्लैंड में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है ऐसे में सभी को यही उम्मीद रहेगी कि टेस्ट मैचों की तरह अश्विन वनडे मैचों में गेंदबाजी करें। 2. जो रुट joe-rooty-1483101138-800 इंग्लैंड टीम के उपकप्तान जो रुट के लिए भी साल 2016 काफी बेहतरीन साबित हुआ। पूरे साल वो कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखे। सभी प्रारुपों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रुट ने शानदार बल्लेबाजी की और खुद को इंग्लैंड टीम में सबसे बड़े बल्लेबाज के रुप में स्थापित किया। यही वजह है कि रुट को अब टीम की कप्तानी देने की सुगबुगाहट होने लगी है। हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को कुक की कप्तानी में 4-0 से हार मिली, ऐसे में अब इसकी संभावना ज्यादा हो गई है। मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम से पारी और 36 रनों से हार के बाद इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने खुद कहा कि' कुक कप्तानी के लिए परिपक्कव खिलाड़ी हैं और वो टीम की कप्तानी कर सकते हैं'। रूट ने साल 2016 में वनडे और टेस्ट दोनों प्रारुपों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। रुट टीम की जरुरत के हिसाब से खुद को बहुत जल्द ढाल लेते हैं और टीम को मैच जिताकर लाते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट की इस समय वो धुरी हैं। 1.विराट कोहली: क्रिकेटर ऑफ द ईयर virat-kohlio-1483101206-800 साल 2016 को अगर हम 'द विराट कोहली ईयर' तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। विराट कोहली ने साल 2016 में किया ही कुछ ऐसा है कि वो क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के पूरे हकदार हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 हर प्रारुप में कोहली का बल्ला कहीं नहीं रुका। 2016 के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से उन्होंने शानदार शुरुआत की। कोहली ने 3 मैचों में 199 रन बनाए और वो सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2016 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने आईपीएल में 4 शतक जड़े और अकेले अपने दम पर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को फाइनल में पहुंचाया। टी-20 के बाद अब बारी थी टेस्ट क्रिकेट की। कोहली ने टेस्ट मैचों में अपना टी-20 का फॉर्म जारी रखा और 3 दोहरे शतक लगाए। 2016 में 18 टेस्ट पारियों में विराट कोहली ने 75.13 की औसत से 1215 रन बनाए, जिसमें उनके 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे मैचों में कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है। साल 2016 में विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 3 शतक लगाया। टेस्ट मैचों में 3 दोहरे शतक के साथ 4 शतक, टी-20 मैचों में भी 4 शतक और वनडे मैच में 3 शतक ये विराट कोहली के साल 2016 के आंकड़े हैं। ये आंकड़े साबित करते हैं कि कोहली कितने शानदार फॉर्म में थे।

Edited by Staff Editor