क्रिकेटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली ने मारी बाज़ी

mitchell-starc-1483097755-800
2. जो रुट
joe-rooty-1483101138-800

इंग्लैंड टीम के उपकप्तान जो रुट के लिए भी साल 2016 काफी बेहतरीन साबित हुआ। पूरे साल वो कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखे। सभी प्रारुपों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रुट ने शानदार बल्लेबाजी की और खुद को इंग्लैंड टीम में सबसे बड़े बल्लेबाज के रुप में स्थापित किया। यही वजह है कि रुट को अब टीम की कप्तानी देने की सुगबुगाहट होने लगी है। हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को कुक की कप्तानी में 4-0 से हार मिली, ऐसे में अब इसकी संभावना ज्यादा हो गई है। मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम से पारी और 36 रनों से हार के बाद इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने खुद कहा कि' कुक कप्तानी के लिए परिपक्कव खिलाड़ी हैं और वो टीम की कप्तानी कर सकते हैं'। रूट ने साल 2016 में वनडे और टेस्ट दोनों प्रारुपों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। रुट टीम की जरुरत के हिसाब से खुद को बहुत जल्द ढाल लेते हैं और टीम को मैच जिताकर लाते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट की इस समय वो धुरी हैं।

App download animated image Get the free App now