साल 2016 को अगर हम 'द विराट कोहली ईयर' तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। विराट कोहली ने साल 2016 में किया ही कुछ ऐसा है कि वो क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के पूरे हकदार हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 हर प्रारुप में कोहली का बल्ला कहीं नहीं रुका। 2016 के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से उन्होंने शानदार शुरुआत की। कोहली ने 3 मैचों में 199 रन बनाए और वो सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2016 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने आईपीएल में 4 शतक जड़े और अकेले अपने दम पर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को फाइनल में पहुंचाया। टी-20 के बाद अब बारी थी टेस्ट क्रिकेट की। कोहली ने टेस्ट मैचों में अपना टी-20 का फॉर्म जारी रखा और 3 दोहरे शतक लगाए। 2016 में 18 टेस्ट पारियों में विराट कोहली ने 75.13 की औसत से 1215 रन बनाए, जिसमें उनके 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे मैचों में कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है। साल 2016 में विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 3 शतक लगाया। टेस्ट मैचों में 3 दोहरे शतक के साथ 4 शतक, टी-20 मैचों में भी 4 शतक और वनडे मैच में 3 शतक ये विराट कोहली के साल 2016 के आंकड़े हैं। ये आंकड़े साबित करते हैं कि कोहली कितने शानदार फॉर्म में थे।