अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली, पूरे मैच के दौरान सभी दर्शक भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देख रहे थे लेकिन साथ ही में एक नव विवाहित जोड़ा भी था जो लोगों की नज़र में लगातार आते रहे। दरअसल इस नव विवाहित जोड़े ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था "खिलाड़ियों को देखने के लिए मैदान जाना काफी आम बात है लेकिन हम यहाँ सिर्फ राहुल द्रविड़ के लिए आये हैं ।" क्रिकेट के प्रति दोनों जोड़े के दीवानगी उन्हें अपने हनीमून पर न्यूज़ीलैण्ड ले आयी वो भी सिर्फ भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को देखने के लिए | भारत बनाम पकिस्तान के सेमीफाइनल मैच के दौरान जोड़े ने सफ़ेद टी-शर्ट पहन रखी थी और दोनों के हाथ में पोस्टर था जिसमें लिखा था "हम यहाँ हनीमून के लिए आये है लेकिन क्रिकेट मेरा पहला प्यार है"।
स्टेडियम में भारत बनाम पकिस्तान का मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ थी लेकिन सभी कैमरों का मुख्य आकर्षण यह जोड़ा ही था। भारत ने बड़े अंतर से मैच जीता जिसमें शुबमन गिल ने नाबाद 102 रन बनाये थे जिसके कारण वह मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। भारतीय गेंदबाज़ पोरेल ने भी 4 विकेट झटक कर अपनी घातक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। अब शनिवार यानी 3 फरवरी को ख़िताबी भिड़ंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों के प्रदर्शन से कहा जा सकता है कि मैच काफ़ी शानदार होगा, हालांकि लीग स्टेज के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी।