भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की घटना पर हार्दिक पांड्या ने आगे आकर अपना पक्ष रखा है। हार्दिक ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो ट्वीट किया गया है वो उनके नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर किया हुआ है और वो इसके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। पांड्या ने कहा कि मैं डॉक्टर अम्बेडकर और संविधान की बहुत इज्जत करता हूं। हार्दिक पांड्या नामक एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा था कि कौन अम्बेडकर? वही जिसने क्रॉस कानून बनाया अथवा वह जिसने आरक्षण नामक बीमारी देश को दी। इसके बाद ट्विटर पर पांड्या को ट्रोल करने के अलावा राजस्थान के एससी/एसटी कोर्ट ने पुलिस को पांड्या के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद हार्दिक अपने सोशल मीडिया माध्यम से आगे आए। पांड्या ने कहा कि मीडिया में कई भ्रमित करने वाले आर्टिकल छपे हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा कुछ किया है लेकिन उनमें सच्चाई नहीं है। वो मेरे नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर किया है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर और संविधान सहित उन तमाम सम्प्रदायों का मैं सम्मान करता हूँ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले से जुड़ा आवश्यक सबमिशन भी मैं माननीय कोर्ट में करूंगा। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन ने एमएस धोनी, विराट कोहली और कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया गौरतलब है कि पांड्या के फर्जी अकाउंट से हुए ट्वीट पर राजस्थान के जोधपुर स्थित एससी/एसटी कोर्ट ने बिना किसी जाँच के मामला दर्ज करने का आदेश पुलिस को दे दिया। एक व्यक्ति ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।