बांग्लादेश के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच बने कर्टनी वॉल्श

वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच बन गए हैं। टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड 519 विकेट लेने वाले वॉल्श ने 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई भूमिकाएं निभाई हैं। इस दौरान उन्होंने कोचिंग दी और प्रतिभा खोजने का काम किया, उन्होंने तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दिया और टीमों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का प्रबंधन भी किया और कैरीबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तलावाज़ के गेंदबाजी सलाहकार भी रहे। वॉल्श आईसीसी अमेरिकी क्रिकेट कंबाइन के कोचिंग टीम का हिस्सा रहे और हाल ही में वह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) के चयनकर्ता भी रहे। वॉल्श ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जो 1 सितंबर 2016 से शुरू होगा और 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होगा। 53 वर्षीय वॉल्श का सितंबर के पहले सप्ताह में ढाका पहुंचने की उम्मीद है। वह इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी खुश हैं और चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं। मेरा ध्यान इस युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ काम करने पर केंद्रित है। बांग्लादेश क्रिकेट को दूर से देखा, लेकिन इसमें कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। चंडिका हथुरुसिंघे ने प्रमुख रूप के कोच में शानदार काम किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि उनके कौशल से मेल कर सकू और सकारात्मक प्रगति को जारी रख सकूं।' वॉल्श ने आगे कहा, 'वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ चयनकर्ता के रूप में मैंने अपने काम का आनंद उठाया और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। वेस्टइंडीज मेरा घर है, लेकिन नई दिशा में काम करते हुए कोचिंग का अनुभव हासिल करना शानदार एहसास है। मैं इस मौके को नहीं गंवाना चाहता क्योंकि बांग्लादेश में कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं।' बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निज़ाम उद्दीन चौधरी ने कहा कि वॉल्श का बड़ा अनुभव टीम के लिए कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा, 'वॉल्श को अपने साथ जोड़कर हम बहुत खुश हैं। वह करोड़ो लोगों के आदर्श हैं और तेज गेंदबाजी के प्रति उनका ज्ञान किसी से छुपा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट इस समय अच्छे दौर से गुजर रहा है और ऐसे में वॉल्श के शामिल होने से टीम नई उचाईयों को छूने का दम रखेगी। मई इस मौके पर डब्लूआईसीबी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने वॉल्श की सेवाएं हासिल करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का भरपूर साथ दिया।'

Edited by Staff Editor