COV vs FBA Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Bangladesh Premier League मैच के लिए - 14 Jan 2023

Bangladesh Premier League Dream11 Fantasy Suggestions
Bangladesh Premier League Dream11 Fantasy Suggestions

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL) के 11वें मैच में Comilla Victorians का सामना Fortune Barishal के खिलाफ (COV vs FBA) चटगांव में होगा। BPL के नौवें सीजन का आयोजन 6 जनवरी से 16 फरवरी तक होगा और कुल मिलाकर 46 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

COV vs FBA के बीच BPL 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Comilla Victorians

लिटन दास (कप्तान), जाकिर अली, शैकत अली, डेविड मलान, खुशदिल शाह, इमरुल कायेस, मोसद्देक होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, आशिक़ुर ज़मान, अबू हीदर

Fortune Barishal

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक़, महमुदुल्लाह, इब्राहिम जादरान, इफ्तिखार अहमद, चतुरंगा डी सिल्वा, मेहदी हसन मिराज़, करीम जनत, सुन्जामुल इस्लाम, खालिद अहमद, कमरुल इस्लाम रबी

मैच डिटेल

मैच - Comilla Victorians vs Fortune Barishal, BPL 2023

तारीख - 14 जनवरी 2023, 1 PM IST

स्थान - ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव

पिच रिपोर्ट

ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 150 के ऊपर स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

COV vs FBA के बीच BPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: अनामुल हक़, जाकिर अली, लिटन दास, डेविड मलान, इब्राहिम जादरान, इफ्तिखार अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अबू हीदर

कप्तान - शाकिब अल हसन, उपकप्तान - इफ्तिखार अहमद

Fantasy Suggestion #2: अनामुल हक़, जाकिर अली, खुशदिल शाह, इब्राहिम जादरान, इफ्तिखार अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज़, चतुरंगा डी सिल्वा, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, खालिद अहमद

कप्तान - मेहदी हसन मिराज़, उपकप्तान - इब्राहिम जादरान

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now