वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के तीसरे मैच में कीरन पोलार्ड की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने कुमारा संगाकारा की जमैका टल्लावास को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के अकील हुसैन को मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147/7 का स्कोर खड़ा किया। बारबाडोस की तरफ से केन विलियमसन (13) और ड्वेन स्मिथ (28) ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 32 रन जोड़े। इस साझेदारी को जमैका के स्पिनर शाकिब अल हसन ने केन विलियमसन को बोल्ड कर तोड़ा। इनके अलावा शोएब मालिक (33) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। निकोलस पूरन (12), वेन पार्नेल (25) तथा अकील हुसैन (22*) ने भी शानदार पारियां खेलीं। जमैका की तरफ से क्रिश्मर सैन्टोकी, इमाद वसीम और केसरिच विलियम्स को 2-2 तथा शकीब अल हसन को 1 विकेट हासिल हुआ। बारबाडोस के 148 के लक्ष्य के जवाब में जमैका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान कुमार संगकारा (0) बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। उनको तेज़ गेंदबाज़ रवि रामपॉल ने अपना शिकार बनाया। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 15 रन था। दुसरे चोर पर खड़े लेंडल सिमंस (53) ने अर्धशतक जमाया। मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका। बारबाडोस की तरफ से अकील हुसैन को 2 तथा वाहब रियाज़, रवि रामपॉल और इमरान खान को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।