CPL 17: बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से हराया

वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गुरूवार को खेले गए आठवें मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को डकवर्थ-लुईस नियम की सहायता से 21 रनों से पराजित किया। दोनों टीमों के बाच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कीरन पोलार्ड के टीम डेरन सेमी की टीम पर भारी पड़ी। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 196/4 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान कीरन पोलार्ड (83*) ने नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया। पोलार्ड ने अपनी इस आक्रामक पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े। केन विलियमसन (46) ने भी शानदार पारी खेली। ड्वेन स्मिथ (36) ने भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। मगर शोएब मालिक (0) ने ख़ासा निराश किया और सस्ते में ही पवेलियन लौटे। विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (18) ने भी अच्छा योगदान दिया। सेंट लूसिया की तरफ से कईल मेयर्स को 2, जेरोमी टेलर और मिचेल मैक्लेनेघन को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। इससे पहले ड्वेन स्मिथ और केन विलियमसन ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जवाब में सेंट लूसिया स्टार्स की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि जॉनसन चार्ल्स (19) तथा आंद्रे फ्लेचर (17) ने अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 25 गेंदों में 36 रन जोड़े। कप्तान डेरन सेमी (60*) ने शानदार पारी खेली। मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में सेंट लूसिया स्टार्स ने 15.2 ओवर में 129/6 का स्कोर बनाया। बारबाडोस की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल को 3, वाहब रियाज़ को 2 और इमरान खान को 1 विकेट हासिल हुआ।

Edited by Staff Editor