CPL 17: गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका टलावास को 9 विकेट से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका टलावास को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में गयाना अमेजन की टीम ने 10.3 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में 84 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेलने वाले चैडविक चॉल्टन को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले जमैका टलावास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कप्तान कुमार संगकारा और एंड्रे मैक्कार्थी के अलावा जमैका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। कुमार संगकारा ने 31 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं एंड्रे मैक्कार्थी ने 35 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। जमैका की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। गयाना की तरफ से वहाब रियाज ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए वहीं कप्तान रयाड एमरिट ने भी 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सोहेल तनवीर बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद चैडविक वॉल्टन और ल्यूक रॉन्की ने सबीना पार्क मैदान में जमकर रन बरसाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की अविजित साझेदारी कर गयाना की टीम को आसानी से जीत दिला दी। चैडविक वॉल्टन ने 40 गेंदों पर 8 चौके औऱ 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए वहीं ल्यूक रॉन्की ने 29 गेंदों पर 4 चौके औऱ 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। चैडविक और ल्यूक रॉन्की अंत तक आउट नहीं हुए। चैडविक चॉल्टन 84 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद अब कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor