कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मार्टिन गप्टिल की कप्तानी वाली गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने डैरन सैमी की सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेटों से पराजित किया। मौजूदा टूर्नामेंट में गयाना की यह पहली जीत है। दूसरी तरफ सेंट लूसिया स्टार्स ने अब तक कोई भी मैच नहीं जीता है। सीपीएल 2017 में डैरन सैमी की टीम की यह लगातार पांचवीं हार है। मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले गयाना अमेज़न के स्टार स्पिनर राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. हालांकि गयाना के ही तेज़ गेंदबाज़ रायड एम्रिट ने राशिद खान से ज़्यादा विकेट हासिल किए। मगर राशिद के प्रदर्शन को उनके प्रदर्शन के मुकाबले शानदार आंका गया। सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 152/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गयाना अमेजन ने 153 के लक्ष्य को एक गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। गयाना की तरफ से चैडविक वॉल्टन (33), कप्तान मार्टिन गप्टिल (23), बाबर आज़म (12), जैसन मोहम्मद (38), गजानंद सिंह (35*) और रोशन प्राइमस (7*) ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेलीं। सेंट लूसिया की तरफ से मिचेल मैक्लेनेघन, जेरोम टेलर, काईल मेयर्स और शेन शिलिंगफोर्ड को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। इससे पहले सेंट लूसिया की तरफ से जॉनसन चार्ल्स (53) ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक जमाया। शेन वॉटसन (32) और डैरन सैमी (26) ने भी अहम पारियां खेलीं। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका। गयाना की तरफ से रायड एम्रिट को 4, राशिद खान को 2, सोहेल तनवीर और रोशन प्राइमस को 1-1 विकेट मिला।