वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए सातवें मुकाबले में कुमार संगकारा की कप्तानी वाली जमैका टलावास ने ड्वेन ब्रावो की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 4 विकेटों से पराजित किया। मौजूदा टूर्नामेंट में जमैका की यह दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.5 ओवर में 147/10 का स्कोर बनाया। ब्रेंडन मैकलम (16), सुनील नरेन (23), कोलिन मुनरो (41) तथा डेरन ब्रावो (33) ने शानदार पारियां खेलीं। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन (5), ड्वेन ब्रावो (5), शादाब खान (6) ने भी अपनी टीम के हित में अच्छा योगदान दिया। मगर विपक्षी टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं रख सके। जमैका की तरफ से केसरिच विलियम्स और ओडीन स्मिथ को 3-3, क्रिश्मर सेंटोकी को 2 तथा मोहम्मद समी और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिला। जवाब में जमैका के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने ट्रिनबागो के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए अपनी टीम को संभली हुई और तेज़ शुरुआत दिलाई। कुमार संगकारा (47) और लेंडल सिमंस (38) ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों में 61 रन जोड़े। खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को स्पिनर शादाब खान ने सिमंस को बोल्ड कर तोड़ा। इन दोनों के अलावा रोवमैन पॉवेल (18), शाकिब अल हसन (16) और जोनाथन फू (19) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। इसके बाद जमैका टलावास ने लक्ष्य को 4 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की तरफ से केविन कूपर और सुनील नरेन को 2-2 तथा शादाब खान और कप्तान ड्वेन ब्रावो को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। मैच में 3 विकेट चटकाने वाले जमैका के केसरिच विलियम्स को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।