सीपीएल में रविवार को खेले गए पांचवें मुकाबले में कुमार संगकारा की जमैका टल्लावास ने कीरन पोलार्ड की बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 12 रनों से पराजित किया। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आंद्रे मैकार्थी को मैं ऑफ़ द मैच चुना गया। जमैका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 154/5 का स्कोर खड़ा किया। लेंडल सिमंस (30), कप्तान कुमार संगकारा (12), आंद्रे मैकार्थी (60) तथा शाकिब अल हसन (44*) ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेलीं। इनके अलावा इमाद वसीम (0) और रोवमैन पॉवेल (0) ने ख़ासा निराश किया और सस्ते में आउट हुए। बारबाडोस की तरफ से वाहब रियाज़ को सबसे ज़्यादा 3 विकेट हासिल हुए। उनके अलावा वेन पार्नेल और रवि रामपॉल को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। जवाब में बारबाडोस 20 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान कीरन पोलार्ड (60) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए। उनके अलावा ड्वेन स्मिथ (20), अकील हुसैन (12) और क्रिटोफर बोर्नवेल (13) ने भी अच्छा योगदान दिया। मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जमैका की तरफ से शब्दार गेंदबाजी करते हुए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिश्मर सेंटोकी, इमाद वसीम, केसरीच विलियम्स और शकीब अल हसन को 1-1 विकेट हासिल हुआ। इससे पहले कीरन पोलार्ड की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने कुमारा संगाकारा की जमैका टल्लावास को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया था। बारबाडोस के अकील हुसैन को मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।