कैरिबियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने डकवर्थ लुईस की मदद से बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 16 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 40 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। बारबाडोस ने 168/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने 9.3 ओवर में 84/1 बनाया था और तभी बारिश आ गई। क्रिस गेल ने 25 गेंदों में 38 रनों की तेज़ पारी खेली। सेंट किट्स एंड नेविस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ड्वेन स्मिथ ने 16 गेंदों में 33 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में स्कोर 89/5 हो गया था। इसके बाद पोलार्ड ने निकोलस पूरण (20) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और उसके बाद टीम को 168/6 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचा दिया। पोलार्ड ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाये। सेंट किट्स एंड नेविस की तरफ से सैमुएल बद्री ने 2 विकेट लिए। जवाब में पहले ही ओवर में एविन लेविस (7) के आउट होने के बाद क्रिस गेल ने मोहम्मद हफीज (30*) के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 70 रन जोड़ लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई। 9.3 ओवर में डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक सेंट किट्स एंड नेविस को 68 रन बनाने और स्कोर 84/1 होने की वजह से उन्होंने मैच 16 रनों से जीत लिया। सेंट किट्स एंड नेविस की पांच मैचों में ये चौथी जीत है और वो अंक तालिका में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। बारबाडोस ट्राईडेंट्स पांच मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। आज गयाना अमेज़न वॉरियर्स का सामना ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का सामना सेंट लूसिया स्टार्स से होगा। स्कोरकार्ड: बारबाडोस ट्राईडेंट्स: 168/6 (पोलार्ड 63*, बद्री 2/27) सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स: 84/1 (9.3) (क्रिस गेल 38*, मोहम्मद हफीज 30*)