CPL 17: सेंट किट्स ने जमैका को 37 रनों से शिकस्त दी

वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सोमवार को खेले गए 20वें मुकाबले में क्रिस गेल की कप्तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने कुमार संगकारा की जमैका टलावास को 37 रनों से पराजित किया। सेंट किट्स की तरफ से क्रिस गेल (71*) और एविन लेविस (69) ने तूफानी पारियों की बदौलत अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज़ एविन लेविस को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जमैका ने टॉस जीतकर पहले सेंट किट्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद क्रिस गेल और एविन लेविस ने जमैका के कप्तान कुमार संगकारा के इस निर्णय को गलत साबित किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवरों में ताबड़तोड़ 110 रन जोड़े। खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तेज़ गेंदबाज़ ओडीन स्मिथ ने एविन लेविस को विकेटकीपर कुमार संगकारा के हाथों लपकवाकर तोड़ा। उन्होंने 39 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। दूसरे छोर पर खड़े क्रिस गेल ने 55 गेंदों में 71* की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके जमाए तथा अंत तक नाबाद रहे। कार्लोस ब्रेथवेट (26) और मोहम्मद नबी (29) ने भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मगर ब्रेंडन किंग (6*) क्रिस गेल के साथ नाबाद वापस पवेलियन लौटे। जमैका की तरफ से क्रिश्मर सेंटोकी, केसरीच विलियम्स और ओडीन स्मिथ को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। सेंट किट्स ने 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 208/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जमैका के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई। ग्लेन फिलिप्स (31) और ट्रेवर ग्रिफिथ (42) ने पहले विकेट के लिए 53 गेंदों में 64 रन जोड़े। इनके अलावा कुमार संगकारा (11), रोवमैन पॉवेल (31), आंद्रे मैकार्थी (21), जोनाथन फू (17) ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेलीं, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। सेंट किट्स के चाइनामैन गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी ने अपना कहर बरपाते हुए जमैका के 3 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, जोनाथन कार्टर और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट हासिल हुआ। स्कोरकार्ड: सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स: 208-3 (20 ओवर) जमैका टलावास: 171-7 (20 ओवर)