वेस्टइंडीज में चल रही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के चौथे रोमांचक मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 4 रनों से शिकस्त दी। सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल (66*) को नाबाद अर्धशतक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया। सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 132/3 का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल (66*) ने बेहतरीन पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। ब्रेंडन किंग (39) ने भी अहम योगदान दिया। मोहम्मद हफीज (11), एविन लेविस 4 और कार्लोस ब्रेथवेट (2*) ने भी अच्छा योगदान दिया। गयाना की तरफ से सिर्फ स्टीवन जेकब्स को 1 विकेट मिला. बाकी दो बल्लेबाज़ रन आउट के रूप में वापस पवेलियन पहुंचे। जवाब में गयाना अमेज़न की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चेडविक वॉल्टन (10) और स्टीव टेलर (2) दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उस समय टीम स्कोर 12/2 था। इनके अलावा बाबर आज़म (21), जेसन मोहम्मद (41) और गजानंद सिंह (28) ने शानदार और अहम पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इन सभी के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका। सेंट किट्स की तरफ से शेल्डन कोट्रेल को सबसे ज़्यादा 2 तथा हसन अली, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले मुकाबले में भी सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने मार्टिन गप्टिल की गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 4 विकेटों से पराजित किया था। दोनों टीमों के बीच यह भी बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सेंट किट्स के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया था। स्कोरकार्ड: सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स: 132/3 (20 ओवर) गयाना अमेज़न वॉरियर्स: 128/8 (20 ओवर)