वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में क्रिस गेल की कप्तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने मार्टिन गप्टिल की गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 4 विकेटों से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सेंट किट्स के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को बेहतरीन गेंदबाज़ी करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स के सामने 20 ओवरों में 124 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में क्रिस गेल की टीम ने लक्ष्य को 6 गेंदें शेष रहते और 6 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कार्लोस ब्रेथवेट ने आउट होने से पहले आक्रामक 19 गेंदों में 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 3 छक्के और 2 चौके जमाए। उनके अलावा जोनाथन कार्टर ने 30 गेंदों में नाबाद 29* रनों की जुझारू, लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों की इन पारियों की बदौलत सेंट किट्स ने गयाना अमेज़न को पराजित किया। इन दोनों के अलावा क्रिस गेल (15), मोहम्मद हफीज (19) और ब्रेंडन किंग (11) ने भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। सेंट किट्स की तरफ से हसन अली और शेल्डन कोट्रेल को 2-2 तथा सैमुअल बद्री और कार्लोस ब्रेथवेट को 1-1 विकेट हासिल हुए। गयाना अमेज़न की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ चैडविक वॉल्टन (60) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ये मैच का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। कप्तान मार्टिन गप्टिल (23) और बाबर आज़म (21) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं। गयाना की तरफ से स्टीवन जेकब्स और रायद एम्रिट को 2-2 विकेट तथा सोहेल तनवीर को 1 विकेट हासिल हुआ।