सीपीएल में शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कीरन पोलार्ड की बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 2 विकेटों से हराया। दोनों ही टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ट्रिनबागो के सुनील नरेन को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 152/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 153 रनों के लक्ष्य को 2 गेंदे और 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सुनील नरेन (79) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मगर गेंदबाजी में उनको कोई भी सफलता हासिल नहीं हो पाई। बता दें कि सुनील नरेन मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए एक सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं। सुनील नरेन के अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो (18) और डेरेन ब्रावो (25) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।