बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग के 14वें मैच में जमैका तलावास को 2 रनों से हराया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसके जवाब में जमैका तलावास 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन ही बना पाई। स्टीव स्मिथ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका तलावास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि बारबाडोस को ड्वेन स्मिथ (18) और हाशिम अमला (15) शुरूआत दिलाई। हालांकि जल्द ही टीम ने महज 39 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और शाई होप (43) ने 103 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालते हुए अच्छी स्थिति में लेकर गए। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद बारबाडोस की टीम आखिरी के कुछ ओवरों में तेज़ी से रन बनाने में नाकाम रही, जिसके कारण वो सिर्फ 156 रन ही बना पाए। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। जमैका तलावास के लिए कप्तान आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास को ग्लेन फिलिप्स (36) और जॉनसन चार्ल्स (42) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि 12.5 ओवरों तक जमैका की टीम ने 100 रन बना लिए थे और साथ ही में दोनों सलामी बल्लेबाज समेत केन्नर लेविस (17) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रॉस टेलर (26) और डेविड मिलर (25) ने जरूर 54 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। जमैका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी, लेकिन वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए। अंत में टेलर की धीमी पारी टीम को भारी पड़ी। बारबाडोस टाइडेंट्स के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, तो मोहम्मद इरफान को भी एक विकेट मिला। संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स: 156-6 जमैका तलावास: 154-3