CPL 18: बारबाडोस ट्राइडेन्टस ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 30 रन से हराया, रेमन रीफर की घातक गेंदबाजी

बारबाडोस ट्राइडेन्टस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 30 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने शाई होप के ताबड़तोड़ 88 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में गयाना की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। रेमन रीफर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 11 रन के स्कोर पर उनके 2 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ 6 और मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शाई होप (88 रन, 45 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) और स्टीव स्मिथ (41 रन, 37 गेंद, 6 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सिर्फ 27 गेंद पर 2 चौके और 3 छ्क्के की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। गयाना की तरफ से इमरान ताहिर ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम को पहला झटका 10 के स्कोर पर चैडविक चाल्टन के रूप में लगा और इसके बाद 40 रन तक टीम के 3 विकेट गिर गए। शिमरोन हिटमायर ने सिर्फ 9 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शोएब मलिक ने 38 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 48 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से गयाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। 19वें ओवर में रेमन रीफर ने 3 विकेट चटकाए और गयाना की टीम ने सिर्फ 4 रन के अंतराल पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम के संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेन्टस: 185/4 (शाई होप 88, इमरान ताहिर 24/1) गयाना अमेजन वॉरियर्स: 155/8 (शेरफेन रदरफोर्ड 48, रेमन रीफर 20/5 )

App download animated image Get the free App now