गयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग के 22वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 8 विकेट से हराया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 2 विकेट खोकर 16.4 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ल्यूक रोंकी को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह सही भी साबित हुआ। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले 6 ओवरों के अंदर ही 39 रन तक मार्टिन गप्टिल (8), ड्वेन स्मिथ (28) और हाशिम अमला (2) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से शाई होप और स्टीव स्मिथ ने 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला, होप 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हालांकि स्मिथ के 40 रन बनाकर आउट होने के बाद बारबाडोस ने अंतिम दो अोवरों में विकेट गंवाए और टीम का स्कोर 165 रनों तक ही पहुंच पाया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए, वो 27 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए सोहैल तनवीर, इमरान ताहिर और रोशन प्रीमस ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत शानदार रही। चैडविक वॉल्टन (43) और ल्यूक रोंकी ने मिलकर पहले विकेट लिए 96 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद रोंकी ने शिमरोन हिटमायर के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए, हिटमायर 30 बनाकर आउट हुए। अंत में रोंकी और कैमरन डेल्पोर्ट (14*) ने औपचारिकता को पूरा किया और टीम को आसानी से जीत दिलाई। गयाना की टीम के ऊपर लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी दबाव आया ही नहीं, जिसका मुख्य कारण टीम के सलामी बल्लेबाज ल्यूक रोंकी रहे। रोंकी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, वो 40 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स: 165-7 गयाना अमेजन वॉरियर्स: 168-2