CPL 18: गयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ में दूसरा स्थान किया पक्का

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। गयाना की टीम ने इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस एकतरफा जीत की वजह से गयाना का रन रेट बेहतर हो गया और वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। अब उन्हें प्लेऑफ में एक और अतिरिक्त मौका मिलेगा। पहला क्वालीफायर मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा। इससे पहले गयाना के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। मात्र 23 रन तक ट्रिनबागो की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। कॉलिन मुनरो 6, ब्रेंडन मैकलम 9 और कॉलिन इन्ग्राम 4 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (32 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) और डैरेन ब्रावो (42 रन*, 34 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) ने 54 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। आखिर में केवोन कूपर ने 14 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गयाना की तरफ से रयाद एमरिट ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की। हालांकि सलामी बल्लेबाज ल्यूक रोंची महज 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कैमरन डेलपोर्ट (37 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और शिमरोन हिटमायर (59 रन, 30 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल रन गति को बनाए रखा। आखिर में शेरफेन रदरफोर्ड ने सिर्फ 13 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। गयाना की टीम ने आखिर के 5.1 ओवर में 91 रन बना डाले। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 154/7 गयाना अमेजन वॉरियर्स: 158/4