कैरेबियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराया और दूसरे मुकाबले में जमैका तलावास ने सेंट लूसिया स्टार्स को हराया। इस जीत के साथ ही जमैका तलावास की टीम अंकतालिका में 8 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। वहीं सेंट किट्स की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। पहले मुकाबले में सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस के लिए मार्टिन गप्टिल (19 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) और ड्वेन स्मिथ (20 रन, 27 गेंद, 2 चौका) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लि 39 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसी स्कोर पर गप्टिल और स्मिथ लगातार आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर (54 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और शाई होप (26 रन, 24 गेंद, 1 चौके, 2 छक्के) 87 रनों की जबरदस्त साझेदारी, लेकिन एक बार फिर 126 के स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। सेंट किट्स के लिए बेन कटिंग ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 2 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। कप्तान क्रिस गेल खाता भी नहीं खोल पाए और एविन लेविस 1 रन ही बना सके। दोनों ही खिलाड़ियों को मोहम्मद इरफान ने आउट किया। हालांकि इसके बाद ब्रेंडन किंग (60 रन, 49 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) और डेवोन थॉमस (32 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। बेन कटिंग ने 21 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर 18.5 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मोहम्मद इरफान ने 4 ओवर में 3 मेडन रखते हुए सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इरफान का ये इकोनॉमिकल गेंदबाजी स्पेल टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड है। दूसरे मुकाबले में जमैका तलावास के कप्तान आंद्रे रसेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्लेन फिलिप्स (17 रन, 8 गेंद, 3 चौके) और जॉनसन चार्ल्स (34 रन, 24 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.4 ओवर में 34 रनों की साझेदारी कर टीम को एक धुआंधार शुरुआत दी। केनार लेविस ने 33 रन बनाए लेकिन पारी को गति मैन ऑफ द् मैच रोवमेन पावेल ने प्रदान की जिन्होंने 37 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 64 रन बनाए। आखिर में डेविड मिलर ने सिर्फ 13 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर अपनी टीम को 204/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। सेंट लूसिया स्टार्स के लिए केसरिक विलियम्स ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 8 रन के स्कोर पर ही दो बल्लेबाज आउट हो गए। मार्क चैपमैन 4 और रकीम कार्नवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 52 के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर 21 रन बनाकर आउट हुए। लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे डेविड वॉर्नर ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 26 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान किरोन पोलॉर्ड ने (46 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और लेंडल सिमंस (45 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने भी धुआंधार पारियां खेली। हालांकि ये पारियां टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थीं और सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी। जमैका तलावास के लिए आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस हार के साथ ही सेंट लूसिया के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। अंकतालिका में वो सबसे निचले पायदान पर हैं। संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स :147/6 (जेसन होल्डर 54, बेन कटिंग 18/2) सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स :148/4 (ब्रैंडन किंग 60, मोहम्मद इरफान 1/2) ============================================ जमैका तलावास: 204/5 (रोवमैन पावेल 64, केसरिक विलियम्स 34/3) सेंट लूसिया स्टार्स: 183/8 (लेंडल सिमंस 45, आंद्रे रसेल 15/2)