कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले में जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास की टीम ने उन्नीसवें ओवर की पहली गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जमैका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के निर्णय लिया। ल्यूक रोंकी महज 6 रन बनाकर चलते बने और गयाना की खराब शुरूआत हुई। इसके बाद डेलपॉर्ट और हेटम्येर ने क्रमशः 34 और 48 रनों की धाकड़ पारियां खेलते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ बढ़ाने का रास्ता तैयार किया। इन दोनों के आउट होने पर यह जेसन मोहम्मद ने जारी रखते हुए 33 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अंतिम समय में वॉल्टन के नाबाद 25 रनों की बदौलत गयाना की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। गयाना की तरफ से रॉवमैन पॉवेल ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स को जॉनसन चार्ल्स (25) और ग्लेन फिलिप (27) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 40 रन जोड़े। इसके बाद रॉस टेलर और रॉवमैन पॉवेल ने धुआंधार पारियां खेलते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच निकालकर ले गए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अविजित साझेदारी की। टेलर ने नाबाद 60 और पॉवेल ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली तब गयाना ने उन्नीसवें ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर धमाकेदार अंदाज में मैच अपने नाम कर लिया। जमैका तलावास की तरफ से दो विकेट इमरान ताहिर ने हासिल किये। ऑलराउंड खेल के लिए रॉवमैन पॉवेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किये थे। संक्षिप्त स्कोर गयाना अमेजन वॉरियर्स: 173/6 जमैका तलावास: 177/2