CPL 18: जमैका तलावास ने सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर हुए फ्लॉप

कैरिबियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में जमैका तलावास ने सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेट से हराया। सेंट लुसिया स्टार्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 175 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जमैका तलावास ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। एडम जैम्पा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट लुसिया स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम की शुरूआत काफी खराब रही। टीम ने 12 के स्कोर के पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (7) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर और लेंडल सिमंस (22) ने 54 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्द विकेट गंवाए और एक समय टीम ने 89 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। किरोन पोलार्ड (26) और डैरेन सैमी (36) को शुरूआत मिली, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अंत तक खेलने में नाकाम रहे। अंत में कावेम हॉज ने 8 गेंदों में 21 रनों का पारी खेलकर टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया। सेंट लूसिया स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन आंद्र फ्लेचर (43) ने बनाए। जमैका तलावास के लिए एडैम जैम्पा और ओशेन थॉम्स ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास टीम की शुरूआत शानदार रही। जॉन्सन चार्ल्स (31) और ग्लेन फिलिप्स ने पहले विकेट लिए 81 रनों की साझेदारी की। फिलिप्स ने 40 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद, जमैका की टीम दबाव में आई। यहां तक कि टीम के कप्तान आंद्रे रसेल भी इस मैच में बल्ले के साथ नाकाम रहे और वो सिर्फ 3 बनाकर आउट हुए।। हालांकि रोवमैन पावेल ने 43* रनों की तेज़ पारी खेलते हुए टीम को 19.4 लक्ष्य तक पहुंचाया। सेंट लूसिया स्टार्स के लिए कावेम हॉज, मिचेल मैक्लेनघन, किरोन पोलार्ड और ओबेड मैक्कॉय ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर:

सेंट लूसिया स्टार्स: 175 (आंद्रे फ्लेचर- 43, एडम जैम्पा- 3/27) जमैका तलावास: 176-4 (ग्लेन फिलिप्स- 58, किरोन पोलार्ड- 1/22)