पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में जमैका तलावास ने एक बड़े स्कोर वाले मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन जमैका तलावास ने इस लक्ष्य को कप्तान आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ शतकीय पारी (121 रन*, 49 गेंद, 6 चौके, 13 छक्के) की बदौलत 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल ने इस मैच में हैट्रिक विकेट भी लिया और इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले जमैका तलावास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महज 10 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन (7 रन) के रूप में ट्रिनबागो की टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए क्रिस लिन (46 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और कॉलिन मुनरो (61 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने 98 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ब्रेंडन मैकलम (56 रन, 27 गेंद, 5 चौके, 4 छक्का) और ड्वेन ब्रावो (29 रन, 16 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। जमैका की तरफ से उनके कप्तान आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक ली। उन्होंने लगातार 3 गेंद पर ब्रेंडन मैकलम, ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदीन को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास की शुरुआत बेहद ही खराब रही। महज 16 रन तक टीम के 4 विकेट गिर गए और 41 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। यहां से 224 के विशाल स्कोर को हासिल करना काफी मुश्किल था लेकिन आंद्रे रसेल ने मैराथन पारी खेलते हुए अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने केनार लेविस (51 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी कर असंभव से दिख रहे लक्ष्य को संभव बना दिया। ट्रिनबागो की तरफ से अली खान ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 223/6 जमैका तलावास: 225/6