कैरेबियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में जमैका तलावास ने बारबाडोस ट्राइंडेट्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जिसे जमैका की टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही जमैका की टीम अब अंक तालिका में 10 अकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं बारबाडोस की टीम 4 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। इससे पहले जमैका तलावास के कप्तान आंद्रे रसेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। महज 12 रन तक बारबाडोस के दो विकेट गिर गए। हाशिम अमला 3 और शाई होप 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं कप्तान जेसन होल्डर भी 7 रन बनाकर चलते बने। 9वें ओवर में 55 रन तक बारबाडोस की आधी टीम पवेलियन में थी लेकिन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने छठे विकेट के लिए इमरान खान के साथ मिलकर 60 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गप्टिल ने 60 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं एश्ले नर्स ने आखिर में 11 गेंद पर 20 रनों की तेजतर्रार पारी खेल टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जमैका की तरफ से ओशेन थॉमस ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका को 11 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉनसन चार्ल्स और केनार लेविस ने 56 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जॉनसन चार्ल्स ने 33 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली, वहीं रोमेन पावेल ने 27 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। आखिर में कप्तान आंद्रे रसेल ने 4 गेंद पर 10 और कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 8 गेंद पर 15 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बारबाडोस की तरफ से वहाब रियाज ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स: 151/9 जमैका तलावास: 153/5