जमैका तलावास ने सबीना पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 47 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुुए जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। केनार लेविस को उनकी धुआंधार पारी (49 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। केनार लेविस 49 और विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (41 रन, 38 गेंद, 1 चौके, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर जमैका को शानदार शुरुआत दी। हालांकि महज 1 रन के अंतराल पर ही दो विकेट गंवाने के बाद सेंट किट्स की टीम वापसी करती दिखी लेकिन रोस टेलर नाबाद 51 और रोमेन पावेल ने 18 रनों की पारी खेलकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। संदीप लामिचाने ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 1 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एविन लेविस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद 9 रन के स्कोर पर टॉम कूपर भी आउट हो गए। कप्तान क्रिस गेल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 24 रन बनाकर ही आउट हो गए। 57 रन तक सेंट किट्स की आधी टीम पवेलियन में थी। 93 रन तक टीम के 8 विकेट गिर गए और यहां से उनका लक्ष्य तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया। सेंट किट्स की तरफ से क्रिस्मर सैंटोकी ने 13 रन देकर 2, इमाद वसीम ने 21 रन देकर 2 और एडम जम्पा ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर: जमैका तलावास: 178/4 (केनार लेविस 49, ग्लेन फिलिप्स 41, संदीप लामिचाने 21/2) सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 131/9 (क्रिस गेल 24, क्रिश्मर सैंटोकी 13/2)