कैरेबियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबलो में सेंट किट्स नेविस पैट्रियॉट्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। सेंट किट्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 42 रन से और गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को करीबी मुकाबले में 3 रन से हराया। पहले मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब महज 3 रन के स्कोर पर ही सेंट किट्स और नेविस पैट्रियॉट्स के 2 विकेट गिर गए। इसके बाद क्रिस गेल (35 रन, 30 गेंद) और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस (58 रन, 34 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाल लिया। आखिर में कार्लोस ब्रैथवेट ने 5 छक्कों की मदद से सिर्फ 15 गेंद पर 41 रन बनाकर टीम का स्कोर 203/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ट्रिनबागो की तरफ से अली खान ने 23 रन देकर 3 और सुनील नारेन ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन 6 और सुनील नारेन महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने 17 गेंद पर 35 रनों की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके और ब्रेंडन मैकलम के बिना खाता खोले आउट होने के बाद पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। आखिर में डैरेन ब्रावो (41 रन, 38 गेंद, 1 चौके, 2 छक्का) और केवान कूपर (42 रन*, 22 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के ) ने ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। ट्रिनबागो की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई। डेवोन थॉमस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चैडविक चाल्टन (31 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और ल्यूक रोंकी (42 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर गयाना की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि कप्तान शोएब मलिक महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। शिमरोन हिटमायर 21 और जेसन मोहम्मद 20* ने उपयोगी पारियां खेल टीम को 141/4 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेंट लूसिया की तरफ से कैस अहमद ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम को डेविड वॉर्नर और आंद्रे फ्लेचर की जोड़ी ने एक धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 29 रन जोड़े। हालांकि 29 के स्कोर डेविड वॉर्नर (11 रन, 21 गेंद) और 30 के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर (14 रन, 19 गेंद) को पवेलियन भेज गयाना की टीम ने जबरदस्त वापसी की। लेकिन इसके बाद लेंडल सिमंस (45 रन, 39 गेंद, 5 चौके) और कप्तान किरोन पोलॉर्ड (32 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। आखिरी 21 गेंद पर सेंट लूसिया को जीत के लिए सिर्फ 29 रन चाहिए थे और उनके 7 विकेट शेष थे। यहां से टीम के लिए जीत एकदम आसान लग रही थी लेकिन आखिर के कुछ ओवर में मैच का पासा पलट गया। गयाना के गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर अपनी टीम को जीत दिला दी। सेंट लूसिया ने अपने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 13 रन के अंतराल में गंवा दिए। गयाना की तरफ से रयाद एमरिट ने 3 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट चटकाए। इसकी वजह से सेंट लूसिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी और 3 रन से मुकाबला गंवा दिया। रयाड एमरिट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।