सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया, सेंट किट्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में सेंट किट्स की टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और फेबियन एलेन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस हार के साथ ही बारबाडोस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि सेंट किट्स ने 10 अंकों के साथ अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। इससे पहले सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस की शुरुआत काफी अच्छी रही। ड्वेन स्मिथ और सनी सोहेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने 26 और सोहेल ने 17 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम ने 67 रन तक लगातार 4 विकेट गंवा दिए और बारबाडोस मैच में वापसी करती दिखी, लेकिन निकोलस पूरन (44 रन) ने पारी को संभाल लिया। आखिर में रोस्टन चेज (38*) और कप्तान जेसन होल्डर (30*) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। सेंट किट्स की तरफ से तबरेज शम्सी ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स को कप्तान क्रिस गेल (22) और एविन लेविस (19) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 37 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद बारबाडोस ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर सेंट किट्स का स्कोर 12वें ओवर में 92/6 कर दिया। यहां से बेन कटिंग (11) और फेबियन एलेन (64 रन, 34 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर एक बार फिर सेंट किट्स को मैच में वापस ला दिया। लेकिन बारबाडोस ने कटिंग को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए सेंट किट्स की टीम को 17 रन चाहिए थे और फेबियन एलेन ने डोमनिक ड्रेक्स के ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर बारबाडोस ट्राइडेंट्स : 168/5 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स : 169/8